रुद्रपुर में जुएं के शौकीन ले रहे नेपाल जैसा मजा, शहर के इस रेस्टोरेंट में हो रहा जुएं का खेल; मूक दर्शक बना बैठा प्रशासन

Share the news

ख़बर पड़ताल ब्यूरो, रुद्रपुर। नेपाल बॉर्डर पर सख्ती के बाद से जुएं के शौकीनों की हरकतें अब रुद्रपुर में देखने को मिल रही है। जुएं के शौकीनों के लिए अब रुद्रपुर में ही जुआं खेलने की व्यवस्था हो गई है। नेपाल बॉर्डर पर चम्पावत पुलिस की सख्ती के बाद अब रुद्रपुर के जुआरियो का नेपाल जाना बंद हो गया लेकिन पूर्व से चर्चित रहे भूरारानी रोड स्थित रेस्टोरेंट में जुए खिलाने की जानकारी ख़बर पड़ताल की टीम को मिली, लेकिन जिसने जानकारी दी उसने बताया कि पूर्व मे स्थानीय पुलिस को जानकारी दी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई और शिकायतकर्ता का नाम भी उजागर हो गया।

वही इस सूचना पर ख़बर पड़ताल की टीम पड़ताल को निकल पड़ी और रेस्टोरेंट मे बैठने के लिए जगह मांगी गई। जिसमें टीम को एक कैबिन दिया गया और उसमें जो आर्डर दिया वो परोस दिया गया।
जिसके बाद जब टीम के लोग रेस्टोरेंट के कुछ हिस्सों में घूमे तो वहां जमकर शराब चल रही थी और तो और खुद मालिक के केबिन मे जमकर जुआ चल रहा था।
जिसमे रेस्टोरेंट मालिक समेत एक राजनेता के करीबी शामिल थे।
जो टीम के लोगों को देख घबरा गए और टीम के मुख्य कर्मी को पकड़ कर प्रलोभन तक देने और बिल माफ करने तक की बात कहने लगे लेकिन अपनी निष्पक्षता व पारदर्शी पत्रकारिता के चलते ख़बर पड़ताल ने अपने सूचना तंत्र से प्राप्त सूचना पर व्यापार करते हुए निष्पक्षता दिखाई हालांकि जो सूचना खबर पड़ताल को मिली थी वो सही साबित हुई। अब विचारणीय यह है कि जिला पुलिस का इवनिंग स्ट्रोम व अन्य अभियान इन सफेदपोशों पर इतना मेहरबान क्यों है। पुलिस का कमजोर नेटवर्क व थाना चौकी की लापरवाही कई सवाल खड़े करती है हालांकि ख़बर पड़ताल टीम का उद्देश्य किसी के व्यापार को प्रभावित करना नहीं है लेकिन कुछ सफेदपोशों के अपराध से पर्दा उठाना भी जरूरी है, जिससे अपराधों पर लगाम लग सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *