रेलवे ट्रैक किनारे मिला 8 दिन का मासूम, दूध की बोतल के साथ छोड़ा – माता-पिता की तलाश में जुटी पुलिस..

Share the news

धर्मनगरी हरिद्वार से एक मार्मिक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां महज 8 दिन का एक नवजात बच्चा रेलवे ट्रैक के पास सड़क किनारे लावारिस हालत में मिला। खास बात यह रही कि बच्चे को जहां छोड़ा गया, वहां उसके पास दूध से भरी बोतल भी रखी गई थी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को भावुक कर दिया है।

घटना 14 अप्रैल की बताई जा रही है। भीमगोड़ा क्षेत्र में काली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक के किनारे से गुजर रहे लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक नवजात बच्चा कपड़ों में लिपटा हुआ एक प्लास्टिक थैले पर रखा गया था और उसके पास दूध की बोतल भी पड़ी थी।

स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चे को उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया और उसे पूरी तरह स्वस्थ पाया। फिलहाल बच्चा अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में है।

पुलिस जुटी जांच में, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे

हरिद्वार कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाके, होटल और धर्मशालाओं के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता चल सके कि बच्चे को किसने और कब यहां छोड़ा।

बच्चे को गोद लेने वालों की लगी कतार

उधर, जब से यह खबर फैली है, अस्पताल में बच्चे को गोद लेने के इच्छुक लोगों की भीड़ लग गई है। कई निसंतान दंपत्ति अस्पताल और हरिद्वार कोतवाली में संपर्क कर चुके हैं। कुछ महिलाएं बच्चे को गोद में लेने और उसका पालन-पोषण करने की इच्छा भी जता रही हैं।

हालांकि, फिलहाल पुलिस और प्रशासन की प्राथमिकता बच्चे के जैविक माता-पिता का पता लगाना है। इसके बाद ही कानूनी प्रक्रिया के तहत किसी को बच्चा गोद देने पर निर्णय लिया जाएगा।

– रितेश शाह, कोतवाली प्रभारी, हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *