जिले से 7 आदतन अपराधी जिला बदर, ढोल-नगाड़ों के साथ किया रवाना

Share the news

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दी सख्त चेतावनी – अपराध नहीं छोड़ा तो जिला छोड़ना तय

ऊधम सिंह नगर: जिले में सक्रिय सात आदतन अपराधियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। कार्रवाई गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत की गई है। इन अपराधियों को ढोल-नगाड़ों के साथ जिले की सीमा से बाहर रामपुर बॉर्डर तक भेजा गया और हिदायत दी गई कि छह माह तक जिले की सीमा में दिखाई दिए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रुद्रपुर, काशीपुर, कुंडा और आइटीआई थाना क्षेत्रों से सात सक्रिय अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। जांच में पुष्टि होने पर पुलिस ने इन पर गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर की कार्रवाई की संस्तुति की। अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन/नजूल) ने सभी सातों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3 के तहत छह माह के लिए जिला बदर के आदेश जारी किए।

 

जिला बदर किए गए अपराधियों में दूधियानगर रुद्रपुर निवासी गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी, काशीपुर के फिरोजपुर निवासी अमरजीत सिंह, कुंडा के सरवरखेड़ा निवासी संदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह, जबकि आइटीआई थाना क्षेत्र के तीन अपराधी किशन सिंह (छोटी बरखेड़ी), सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा (मंगल बाजार) और बंटी सिंह (खड़कपुर देवीपुरा) शामिल हैं।

इन सभी को शनिवार को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में रामपुर बॉर्डर तक पहुंचाया और चेताया गया कि जिला बदर अवधि के दौरान यदि कोई सीमा उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *