त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां अब तेज़ हो चली हैं। बुधवार से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत होते ही जिले भर में प्रत्याशियों का जोश देखने को मिला। पहले ही दिन जिले के सातों विकास खंडों में कुल 519 दावेदारों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किए।
जिन पदों के लिए नामांकन हुआ, उनमें ग्राम प्रधान पद के लिए 243, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 147, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 116 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 13 नामांकन शामिल हैं..
रुद्रपुर विकास खंड में कुल 51 नामांकन हुए। इनमें ग्राम प्रधान के लिए 27, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 18 और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 6 दावेदार सामने आए।
काशीपुर: कुल 13 नामांकन – ग्राम प्रधान: 10, क्षेत्र पंचायत सदस्य: 3
सितारगंज: कुल 93 नामांकन – ग्राम प्रधान: 40, क्षेत्र पंचायत सदस्य: 22, ग्राम पंचायत सदस्य: 31
बाजपुर: कुल 61 नामांकन – ग्राम प्रधान: 31, क्षेत्र पंचायत सदस्य: 20, ग्राम पंचायत सदस्य: 10
गदरपुर: कुल 88 नामांकन – ग्राम प्रधान: 42, क्षेत्र पंचायत सदस्य: 22, ग्राम पंचायत सदस्य: 24
जसपुर: कुल 86 नामांकन – ग्राम प्रधान: 37, क्षेत्र पंचायत सदस्य: 29, ग्राम पंचायत सदस्य: 20
खटीमा: कुल 114 नामांकन – ग्राम प्रधान: 54, क्षेत्र पंचायत सदस्य: 35, ग्राम पंचायत सदस्य: 25
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 373 ग्राम प्रधान, 273 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 3,889 ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। यह प्रक्रिया 5 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी।
नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। हर ब्लॉक मुख्यालय पर आवेदकों की सुविधा के लिए विशेष काउंटर भी बनाए गए हैं।
पंचायत चुनाव को लेकर जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि नामांकन के इस पहले चरण के बाद मुकाबले में कौन-कौन उम्मीदवार टिकते हैं और चुनावी तस्वीर कैसी बनती है।