5 साल के बच्चे की सिलबट्टे से मारकर हत्या, महिला गिरफ्तार

Share the news

राजधानी में 5 साल के बच्चे पर जानलेवा हमला करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो दिन पहले यानी बुधवार 16 जुलाई को महिला ने बच्चे पर सिलबट्टे से हमला कर दिया था. हमला करने के बाद से महिला फरार थी. पुलिस ने आज महिला को लक्खीबाग इलाके से अरेस्ट कर लिया है.

 

5 साल के बच्चे के सिर पर किया सिलबट्टे से हमला: सिलबट्टे से हमला करने की ये घटना रीठा मंडी देहरादून में हुई ती. पांच साल के बच्चे के परिजनों के साथ हुए पुराने विवाद का बदला लेने के लिए महिला ने हमला किया था. दरअसल जगपाल निवासी पीलीभीत, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी रीठा मंडी देहरादून ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया था कि उनके घर के सामने रहने वाले दानवीर नाम के व्यक्ति की पत्नी मीना देवी ने उनके बेटे के सिर पर सिलबट्टे से जानलेवा हमला किया है. बच्चे को गंभीर हालत में दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में बच्चा वेंटिलेटर पर है.

 

घटना के पीछे की वजह बताते हुए जगपाल ने कहा कि उनके बीच कोई पुराना विवाद था. इसी विवाद के चलते मीना देवी बदला लेने की फिराक में थी. बुधवार को उनका 5 साल का बेटा गौरव घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान मीना देवी गौरव को कमरे में ले गई. इसके बाद उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. जगपाल ने आरोप लगाया कि मीना देवी ने बंद कमरे में गौरव से सिर पर सिलबट्टे से वार कर दिया.

 

आरोपी महिला गिरफ्तार: बच्चे की चीख-पुकार सुनकर उन्हें घटना के बारे में पता चला. वो लोग आनन-फानन में बच्चे को लेकर दून अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने बताया कि सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण 5 साल का गौरव कोमा में चला गया है. अभी बच्चा वेंटिलेटर पर है. जगपाल द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद आरोपी मीना देवी की तलाश शुरू की गई. घर से फरार हुई मीना देवी को देहरादून पुलिस ने शहर के लक्खीबाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

5 साल के बच्चे पर जानलेवा हमला करने की तहरीर मिली थी. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर बच्चे पर जानलेवा हमला करने वाली आरोपी महिला मीना देवी को लक्खीबाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

-प्रदीप पंत, नगर कोतवाली प्रभारी-

कोमा में है बच्चा: वहीं दून अस्पताल के बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर अशोक ने बताया है कि-

बच्चे की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. साथ ही सिर में गहरा जख्म होने के चलते वह कोमा में चला गया है.

-डॉक्टर अशोक, विभागाध्यक्ष, बाल रोग, दून अस्पताल-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *