रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के अनमोल नगर से एक 18 वर्षीय युवती नीतू के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती 29 मई 2025 को सुबह के समय घर से अचानक गायब हो गई थी। परिजनों द्वारा काफी तलाश और खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल पाया है, जिसके बाद 11 जून को युवती की चाची चंदा देवी ने ट्रांजिट कैंप थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
प्रार्थिनी चंदा देवी पत्नी कन्हैया लाल, निवासी निकट ग्रीन प्लाई, अनमोल नगर, थाना ट्रांजिट कैंप (मूल निवासी ग्राम बिंदौलिया, थाना रामपुर, जिला देवरिया, उ.प्र.) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 29 मई की सुबह, जब वह घर पर मौजूद नहीं थीं, तभी उनकी भतीजी नीतू (उम्र 18 वर्ष) अचानक कहीं चली गई। जब वह घर लौटीं और नीतू को नहीं पाया, तो उन्होंने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
चंदा देवी ने पुलिस से निवेदन किया कि युवती की गुमशुदगी दर्ज कर जल्द से जल्द तलाश की जाए। ट्रांजिट कैंप पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और छानबीन शुरू कर दी है।