Spread the love

उत्तराखंड का जनपद ऊधमसिंह नगर दिनों आईपीएल सट्टे का गढ़ बन गया है लेकिन जिले के कप्तान ने भी इस गढ़ को ख़त्म करने की फील्डिंग लगा दी है

जिसके बाद लगातार जिले के कप्तान कुंवर की टीम आईपीएल के सट्टेबाज़ों को सलाखों के पीछे भेज रही है
Report  – Vishal Koli 
जिला पुलिस की सख्ती के बावजूद आईपीएल में सट्टेबाजी का खेल खूब जम कर हो रहा है। कल देर रात एसओजी की टीम द्वारा सामिया लेख सिटी कॉलोनी के खाली पड़े प्लाट से आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे तीन व्यपारियो को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपियो से 90 हजार की नगदी और कई मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं। वहीं दूसरी तरफ रूद्रपुर की गल्ला मण्डी में भी पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 9 हजार रुपये बरामद हुए है।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के सामिया लेख से कल देर रात्रि में एसओजी की टीम द्वारा तीन व्यपारियो को आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया है। जबकि एक व्यापारी मौके से भागने में कामियाब रहा। आज एएसपी ममता बोहरा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिले में आईपीएल सट्टेबाजी को रोकने के लिए एसओजी और पुलिस को सक्रिय किया गया है। बीती शाम मुखविर द्वारा सूचना दी थी कि गदरपुर रोड स्थित सामिया लेक सिटी में दो कारों में बैठकर कुछ लोग आईपीएल में सट्टा लगा रहे हैं। सूचना पर एसओजी टीम ने मौके पर दबिश दी तो सूचना सही पायी गयी। पुलिस ने सामिया में खड़ी इको स्पोर्टस कार संख्या यूके06बीए 8970 और आल्टो कर संख्या यूके 06एई 1007 में सट्टेबाजी कर रहे उमेश कुमार गुप्ता, निवासी वार्ड चार गदरपुर और राजेन्द्र सिंह उर्फ पपोला निवासी गदरपुर और मनीष कक्कड़ उर्फ राजा निवासी आवास विकास गदरपुर को गिरफ्तार कर लिया जबकि लवली खुराना नाम का शख्स मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों गाड़ियों से 90 हजार की नगदी के अलावा कई मोबाइल, रजिस्टर, केलकुलेटर आदि बरामद किये ओर दोनों वाहनों को सीज कर दिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने कई नामों के खुलासे किये हैं पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। उधार गल्ला मण्डी टीन शेड के पीछे कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी कर रहे  छोटे लाल निवासी सुभाष कालोनी,आशा राम निवासी भूरारानी और शिवनारायण निवसी डिडिबा बिलासपुर को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 9260 रूपये की नगदी, तीन मोबाइल फोन, पेन कॉपी और सट्टा पर्चियां बरामद की गयी।
एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि कल देर रात एसओजी की टीम ने तीन आरोपियो को मैच में सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियो को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *