Spread the love

संत निरंकारी मंडल ने रुद्रपुर में किया रक्तदान शिविर का आयोजन। इस अवसर पर 109 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

रुद्रपुर। संत निरंकारी मंडल पंजीकृत ब्रांच रुद्रपुर में युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह की स्मृति में संत निरंकारी मिशन ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मानव एकता दिवस के अवसर पर संपूर्ण विश्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया । इस अवसर पर रविवार को प्रात 9:00 बजे से 2:00 बजे तक रुद्रपुर भवन में श्रद्धालुओं द्वारा रक्तदान किया गया। रक्त एकत्र करने हेतु राजकीय चिकित्सालय रूदपुर डॉक्टर्स की टीम उपस्थित रही । इस अवसर पर 109 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया। इसमें युग दृष्टा सदगुरू बाबा हरदेव सिंह महाराज के कथन रक्त नालियों में नहीं नाडियों में बहे इस कथन को श्रद्धालुओं ने सच किया । रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं के लिए अल्पाहार एवं पेयजल की भी उचित व्यवस्था की गई। इस अवसर पर उपस्थित रहे जोनल इंचार्ज राज कपूर, मुखी महात्मा सुरेंद्र सिंह, संचालक महात्मा चरणजीत सिंह, महात्मा पीडी जोशी, अजय गावा, दीदार सिंह, महात्मा कौशल संचालिका गीतांजलि, बहन पूनम सोनी गंगवार, महात्मा मुनीश और बहुत से संत एवं डॉक्टर टीम में, डॉक्टर आर बी वर्मा, डा जे एल चौधरी, डा उदय शंकर, विवेक कुमार, मधु गुप्ता, पुनीत माथुर, सुरेश सत्याल, अनिल कुमार, हिमांशु बिष्ट आदि लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *