10 वर्षीय सानिया ने पानी मे डूब रही मैना को किया रेस्क्यू

Share the news

खटीमा। राजकीय प्राथमिक विद्यालय चारुबेटा की कक्षा चार की 10 वर्षीय सानिया ने साहस और दया की मिसाल पेश करते हुए एक नन्ही मैना को मौत के मुंह से बचा लिया। सानिया ने खिड़की से एक खुले पानी भरे टैंक में फँसी और फड़फड़ाती मैना को देखा। वह कई कोशिशों के बावजूद बाहर नहीं निकल पा रही थी और न जाने कब से इस मुसीबत में फंसी हुई थी। सानिया बिना समय गंवाए टैंक की ओर दौड़ी, लेकिन वहां एक और बड़ा ख़तरा बरसात से भीगा हुआ बिजली का तार मौजूद था। जिसका प्लास्टिक कई जगह से छिल चुका था और अंदर का करंट वाला तार खुला हुआ नज़र आ रहा था। ज़रा-सी लापरवाही उसके लिए जानलेवा साबित हो सकती थी लेकिन ख़तरे को नज़र अंदाज़ करते हुए सानिया टैंक पर चढ़ी और सावधानी से मैना को पानी से बाहर निकाल लिया। इस बहादुरी से उसने नन्ही चिड़िया को जीवनदान दे दिया। सानिया के इस साहसिक और संवेदनशील कार्य के लिए विद्यालय में जमकर प्रशंसा हो रही है। उसका यह कदम इस बात का संदेश देता है कि जीव-जंतुओं की मदद करना और उनकी रक्षा करना हम सभी का परम कर्तव्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *