मोबाइल हैक कर खाते से निकाले 1.96 लाख रुपये, पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर…

Share the news

रुद्रपुर से बड़ी खबर, ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है। वार्ड नंबर पांच, मुखर्जीनगर जगतपुरा निवासी सुरेश कुमार पाल ने अज्ञात व्यक्ति पर मोबाइल नंबर हैक कर बैंक खाते से 1 लाख 96 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया है।

पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 15 नवंबर की रात किसी अज्ञात ने उनका फोन हैक कर 98 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। हालांकि ट्रांजेक्शन का मैसेज मोबाइल पर आया, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं हो सकी। इसके दो दिन बाद, यानी 17 नवंबर की सुबह, फिर से उनके खाते से 98 हजार रुपये कट गए।

सुरेश कुमार ने बताया कि उन्हें घटना के दौरान छह अलग-अलग अज्ञात नंबरों से कॉल भी आए थे, जिनकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने इस संबंध में 1930 पर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई।

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और साइबर टीम की मदद से जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है।

साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बीच यह घटना एक बार फिर सावधान रहने की चेतावनी दे रही है। पुलिस अब इस मामले की तह तक जाकर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *