एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु उनके विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके अंतर्गत एएसपी/क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के निर्देशन में निरीक्षक ट्रांजिट कैम्प द्वारा अभियान चलाते हुए वांछित 03 वारंटियों को गिरफ्तार कराया गया, अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जाएगा।
*03 वारण्टी गिरफ्तार—*
1- देवेन्द्र भाटिया उर्फ दीनू पुत्र रमेश भाटिया निवासी आनन्दखेड़ा वार्ड न0 02 दिनेशपुर NBW सम्बन्धित केस न0-9294/18 , FIR NO-85/18 धारा 323/504/5056 भादवि0 l
2- राजपाल पुत्र राम प्रसाद निवासी धीमरी ब्लांक मझरा आनन्द सिंह थाना दिनेशपुर NBW सम्बन्धित केस न0-5238/20 , धारा 138 NI ACT।
3- अशोक सरकार पुत्र खोकन सरकार निवासी मकान न0-302 मदनापुर बंगाली मोड़ थाना दिनेशपुर NBW सम्बन्धित केस न0-6514/2020, धारा 138 NI ACT l