सरोवर नगरी में लुटेरे का आतंक, पुलिस लुटेरे की तलाश में जुटी
गुंजन मेहरा/ खबर पड़ताल/ नैनीताल
नैनीताल:- नगर के मल्लीताल क्षेत्र में देर रात एक बदमाश युवक का बैग लूटकर फरार हो गया। जिसकी सूचना युवक ने पुलिस को दी पुलिस ने बदमाश की तलाशी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल स्थित अयारपाटा निवासी निखिल सोमवार की देर रात 12 बजे अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहा था तभी रास्ते मे उसे एक युवक मिल गया और उससे पैसे मांगने लगा जब निखिल ने बदमाश युवक को पैसे देने के लिए मना किया तो बदमाश उसके साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया और उसका बैग छीन कर भाग गया। जिसके बाद युवक मल्लीताल कोतवाली पहुँचा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर बदमाश की तलाशी ली लेकिन वह फरार हो चुका था। वहीं मंगलवार को युवक का बैग गिरा हुआ मिला लेकिन बैग से करीब चार हजार रुपये गायब थे। जिस पर युवक ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कर्रवाई की मांग की।
कोतवाल प्रीतम सिंह में बताया कि युवक की शिकायत के आधार पर बदमाश चोर की तलाशी की जा री है।